मंत्री ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
लुधियाना, 21 नवंबर (निस)
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बृहस्पतिवार को नूरपुर बेट क्षेत्र में पशुओं के अवशेषों के व्यवस्थित निपटारे के उद्देश्य से स्थापित आधुनिक और वैज्ञानिक कारकेस यूटिलाइजेशन प्लांट के संबंध में ग्रामीणों के साथ खुले मन से बातचीत की।
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) में आयोजित इस बैठक में गिल क्षेत्र के विधायक जीवन सिंह संगोवाल, लुधियाना पूर्वी के विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहरा, डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल, नगर निगम आयुक्त आदित्य डचलवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में नूरपुर बेट गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह, रघुबीर सिंह, नरिंदर सिंह, करमवीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से कारकेस यूटिलाइजेशन प्लांट के संचालन से संबंधित निर्णय सौहार्दपूर्ण ढंग से लिया जाएगा।