For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिल प्रशासन ने गन्ना उत्पादकों को 40 प्रतिशत ओवरवेट की दी छूट

02:25 AM Mar 01, 2025 IST
मिल प्रशासन ने गन्ना उत्पादकों को 40 प्रतिशत ओवरवेट की दी छूट
Advertisement
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 मार्च। सोनीपत सहकारी चीनी मिल प्रशासन तापमान में उछाल से पहले खेतों में खड़े गन्ने की जल्द से जल्द पेराई करने की कवायद में जुट गया है। इस क्रम में मिल प्रशासन ने अब किसानों को 40 प्रतिशत ओवरवेट की छूट दे दी है जिसके अंतर्गत किसान अपनी पर्ची के वेट के हिसाब से 40 प्रतिशत अतिरिक्त गन्ना मिल में डाल सकता है। इससे एक तरफ जहां किसान का खेत जल्दी खाली होगा, वहीं दूसरी तरफ यार्ड में गन्ने की मात्रा भी बढ़ेगी।

बता दें कि सोनीपत मिल में पेराई सत्र की शुरूआत नवंबर माह में हुई थी। मिल प्रशासन ने किसानों के साथ 32 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की है। मौजूदा समय में पेराई सत्र अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए मिल प्रशासन अप्रैल माह के पहले या दूसरे सप्ताह तक पेराई का काम पूरा करना चाहता है। कारण गर्मी बढऩे से गन्ने का रस सूखना शुरू हो जाता है और वजन कम हो जाता है। उससे किसानों को नुकसान होता है और रिकवरी कम होने से मिल के टॉरगेट भी पूरे नहीं हो पाते। ऐसे में मिल प्रशासन ने गन्ने की आवक को बढ़ाने के लिए किसानों को ओवरवेट की छूट दी है।

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 21 हजार 183 क्विंटल गन्ने की हुई पेराई

सर्दियों के पीक सीजन में मिल की पिराई क्षमता 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। ओवरवेट में छूट के बाद मिल में अपेक्षाकृत अधिक गन्ना पहुंच रहा है। ऐसे में मिल प्रशासन ने भी पेराई की रफ्तार को बढ़ा दिया है। पिछले 24 घंटे में सोनीपत शुगर मिल में 21 हजार 183 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। जबकि अब तक 21 लाख 85 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। सोनीपत शुगर मिल प्रशासन द्वारा किसानों का करीब 3 लाख क्विंटल गन्ना गोहाना सहकारी चीनी मिल के लिए भी ट्रांसफर किया हुआ है।

रविवार को 30 हजार क्विंटल गन्ने का ऑनलाइन टोकन बुक

मिल द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन टोकन बुकिंग प्रणाली किसानों को रास आ रही है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओवरवेट में छूट मिलते ही किसानों ने 30 हजार क्विंटल गन्ने का टोकन रविवार 3 बजे तक बुक कर लिया है जिसके अंतर्गत मिल में अतिरिक्त गन्ना पहुंचना भी शुरू हो गया है। बता दें कि किसान चीनी मिल के एप के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से टोकन नंबर की जांच कर सकते हैं।

वर्जन

सोनीपत चीनी मिल में पेराई प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जल्द से जल्द किसानों के खेत खाली हो सके, इसके लिए पर्ची पर 40 प्रतिशत ओवरवेट की छूट भी दी गई है। अप्रैल माह के पहले या दूसरे सप्ताह तक पेराई का काम पूरा करने का टॉरगेट रखा गया है, ताकि चीनी की रिकवरी बेहतर बनी रह सके।

डीएस पहल, चीफ इंजीनियर, सोनीपत

Advertisement
Advertisement