राष्ट्रीय समूहगान में द माइल स्टोन स्कूल कैथल ने मारी बाजी
कैथल, 14 अक्तूबर (हप्र)
भारत विकास परिषद कैथल शाखा द्वारा हरियाणा उत्तर की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता जाट कॉलेज के सभागार में करवाई गई।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सांसद नवीन जिंदल, जांबा गांव के सरपंच लाभ सिंह जांबा और भाजपा नेता एवं आल हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के क्षेत्रीय महासचिव राकेश शर्मा ने की। पर्यवेक्षक के तौर पर भाविप के क्षेत्रीय सचिव जिया लाल बंसल मौजूद रहे। भाविप हरियाणा उत्तर के अध्यक्ष धीरज भाटिया, महासचिव कपिल गुप्ता, वित्त सचिव मनीष मलिक, शाखा अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में पंचकूला, युमनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल से 17 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। सांसद नवीन जिंदल ने भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद एकमात्र ऐसी संस्था है, जो संस्कार के कार्य करती है। सरपंच लाभ सिंह जांबा ने कहा कि यह प्रतियोगिता सदैव से युवाओं के लिए प्रेरित करने वाली रही है। राकेश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरे देश में आयोजित की जाती है और इससे एकरूपता का भाव रहता है। जिया लाल बंसल ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। धीरज भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य जनमानस के मन मे श्रेष्ठ भारत की भावना का संचार करना है। सांस्कृतिक प्रस्तुति में आराध्या गोयल, हिमांशी गर्ग और अनन्या गर्ग ने गीतों पर नृत्य की खूब वाहवाही बटोरी।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता में द माइल स्टोन स्कूल कैथल ने प्रथम, जेपीएस एकेडेमी असंध ने द्वितीय और एसडी मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रांत संयोजिका डॉ. किरण आंगरा, शाखा कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता, नरेश मित्तल, संजय गोयल, बसंत आनंद, रामपाल सिंगला, जयपाल गुप्ता, डॉ. रमेश पबरेजा, नरेश गर्ग, सुशील शर्मा, रमेश बंसल, बीबी गुप्ता, राजकुमार जिंदल, रामेश्वर धीमान, सतपाल धीमान, नीरज मित्तल, सतपाल भारद्वाज, गोपाल भट्ट, राजेश शर्मा, महिला संयोजिका मीनाक्षी गोयल, निधि शर्मा, मंजू गर्ग, सीमा सिंगला, अंजू गुप्ता, संजीवा शर्मा, वीणा गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।