सरकार के झूठे वायदों में नहीं फंसेंगे आढ़ती
करनाल, 7 अगस्त (हप्र)
हरियाणा स्टेट अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आढ़तियों को लुभाने के लिए आढ़तियों की आढ़त को 46 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए करने का ऐलान किया है। लेकिन आढ़ती इस बार हरियाणा सरकार के झूठे वायदों में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आढ़तियों की आढ़त को बढ़ाने की बजाए घटाने का काम किया। सरकार ने आढ़तियों की आढ़त को अढ़ाई प्रतिशत से घटाकर 46 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है, जो प्रदेशभर के आढ़तियों के ऊपर कुठाराद्यात जैसा था। उन्होंने कहा कि हरियाणा के आढती अपनी आढ़त बढवाने के लिए पिछले साढ़े 3 वर्षों से लगातार हरियाणा सरकार से मांग कर रहे थे, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आढ़तियों की मांग को पूरा करना तो दूर, आढ़तियों से मिलना भी गवारा नहीं समझा। प्रदेश सरकार ने हमेशा ही आढ़तियों की परेशानियां बढ़ाने वाले निर्णय आढ़तियों पर थोपने का काम किया है, जिससे आढ़तियों को काफी मुसीबतों को झेलने के लिए विवश होना पड़ा। सरकार की आढ़ती विरोधी नीतियों के चलते आढ़तियों को धरना प्रदर्शन तक करने पड़े। अब जबकि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, इसलिए आढ़तियों के लिए आढ़त बढ़ाने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग नई अनाजमंडी करनाल में दुकान नंबर 384 पर आढ़तियों से मिलेंगे ओर 11 अगस्त को पानीपत में होने वाले व्यापारी सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे।