For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बजट से मध्यम वर्ग होगा आर्थिक रूप से मजबूत : कर्मवीर सैनी

07:04 AM Feb 04, 2025 IST
बजट से मध्यम वर्ग होगा आर्थिक रूप से मजबूत   कर्मवीर सैनी
Advertisement

जींद, 3 फरवरी (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए भाजपा सरकार के रिकॉर्ड आठवें केंद्रीय बजट को हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने सर्व जनहितकारी करार दिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग एवं मिडल क्लास पर खास फोकस रखा गया है। वह आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कैंसर जैसी बीमारी के इलाज और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की घोषणा और बजट में 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से हटाया गया है, उससे जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, वहीं हर वर्ष हजारों युवा नये डॉक्टर बन पाएंगे। यहां जारी बयान में कर्मवीर सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की इन घोषणाओं का हरियाणा को भी खूब फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणावासियों को किसी भी योजना और सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने लगातार आठ बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली एकमात्र वित्त मंत्री होने की उपलब्धि भी हासिल की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement