For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नवीन एवं त्वरित हो अपराध की जांच का तरीका

08:47 AM Sep 19, 2023 IST
नवीन एवं त्वरित हो अपराध की जांच का तरीका
फरीदाबाद के होटल में सोमवार को आयोजित सेमिनार में मौजूद हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ एवं अधिवक्ता विकास वर्मा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 18 सितंबर (निस)
फरीदाबाद के होटल में प्रदेश के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा ने सोमवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। आल इंडिया लायर्स फोरम एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर ने शिरकत की। सेमिनार में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला उपस्थित थे। इससे पूर्व न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पुलिस की जांच का तरीका नवीन एवं त्वरित होना चाहिए ताकि न्याय प्रणाली में देरी न हो। लोगों को न्याय एक निश्चित समय के भीतर मिल सकें, इसके लिए पुलिस व अधिवक्ताओं को आपसी सामंजस्य बैठाकर कार्य करना होगा। अदालतों में नए तरीके अपनाकर न्याय प्रणाली को और बेहतर किया जा सके इसका प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि अपराध व अपराधियों के हाईटेक होने के चलते पुलिस भी आधुनिक प्रणाली अपनाकर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। रोजाना साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी साइबर अपराधियों को काबू कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

Advertisement

सेमिनार में ये रहे मौजूद

सेमिनार में मुख्य रूप से आरपी वर्मा, टैक्स बार के पूर्व प्रधान संदीप सेठी,, जोगेन्द्र यदुवंशी, डीके गुंसाई, एसके वर्मा, जगत सिंह नागर, बंसत बिरमानी, आरडी वर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त कौशिक, एसके सचदेवा, वाईके माहेश्वरी, कमलेश माहेश्वरी, नारायण सिंह, मास्टर कर्मवीर सिंह, प्रवीन वर्मा, राजेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, अनिल भाटिया, राकेश भाटिया, दौलत नरूला, मुकेश कुमार, सत्येन्द्र अधाना, नीरज कुमार, बार कौंसिल के को-आप्टेडे सदस्य राजेश खटाना, मनीष वर्मा, आरपी नाहर, सतेन्द्र अधाना, वासुदेव अरोड़ा, मन्नू नरूला भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement