पूरे देश में पैगाम जाए कि अम्बाला छावनी बॉडी बिल्डिंग में है सबसे आगे : विज
अम्बाला, 9 मार्च (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि जब सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर उन्होंने सही सोचकर बनाया था कि उनके शहर में भिन्न-भिन्न गतिविधियां होती रहें और आज यहां कार्यक्रम देखकर उनका जो सपना था वह साकार हो गया है।
विज आज शाम सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में अम्बाला फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे। ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके शहर के बच्चे बॉडी बिल्डिंग में आगे बढ़े उसके लिए जो भी सहायता होगी वह अपनी व सरकार की तरफ से करेंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज मिस्टर अम्बाला की जो प्रतियोगिता यहां हो रही है, वह चाहते हैं कि मिस्टर हरियाणा व मिस्टर भारत की प्रतियोगिता भी अम्बाला छावनी में हो। यह पैगाम जाना चाहिए कि बॉडी बिल्डिंग में अम्बाला छावनी सबसे आगे है। बॉडी बिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए जो मदद उनकी तरफ से होगी वह करेंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के भिन्न-भिन्न कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से विकास जिंदल एवं अन्य ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता नरेंद्र राणा, फकीरचंद सैनी, मदनलाल, प्रमोद लक्की, मोहित कौशिक, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, दीपक भसीन आदि मौजूद रहे।