साइकिल रैली से दिया ‘पॉल्यूशन का सॉल्यूशन’ संदेश
सोनीपत, 17 दिसंबर (हप्र)
बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तर क्षेत्रीय केंद्र (साई) में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। जिसको क्षेत्रीय निदेशक शिवम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 10 किलोमीटर लंबी साइकिलिंग रैली में एथलीट ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली का नेतृत्व गांव खेवड़ा निवासी दो बार के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एवं वर्ल्ड चैंपियन सुमित आंतिल ने किया।
क्षेत्रीय निदेशक शिवम शर्मा ने बताया कि साइकिल रैली में करीब 100 सवारों ने भाग लिया। जिसका नेतृत्व मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्डी एवं वर्ल्ड चैंपियन पैरा एथलीट सुमित आंतिल ने किया। साइकिल रैली की थीम ‘पॉल्यूशन का सॉल्यूशन’ रही। उन्होंने बताया कि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 17 दिसंबर को नयी दिल्ली से फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव की पहल का शुभारंभ किया है।
इसी पहल के चलते साई केंद्र में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपनी फिटनेस में सुधार करते हुए हर मंगलवार को साइकिल चलाकर पर्यावरण हितैषी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता रहा। इसके साथ पुलिस विभाग सोनीपत ने भी यातायात के संचालन में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक शिवम शर्मा ने सभी से अपील की कि वह साइकिलिंग को जीवन का एक हिस्सा बनाएं। रैली में सुमित आंतिल के प्रशिक्षक अरुण व साई केंद्र के एथलीट, प्रशिक्षक और स्टाफ ने भी हिस्सा लिया।