For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीमद्भगवतगीता का संदेश मानवता के लिए अमूल्य धरोहर : तेजपाल तंवर

08:41 AM Dec 10, 2024 IST
श्रीमद्भगवतगीता का संदेश मानवता के लिए अमूल्य धरोहर   तेजपाल तंवर
नूंह में सोमवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करते सोहना के विधायक तेजपाल तंवर। साथ हैं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप अहलावत व अन्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हप्र)
सोहना से विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता का शाश्वत संदेश न केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए एक अमूल्य धरोहर है। श्रीमद्भगवद्गीता में जीवन के हर पहलू जैसे कर्म, भक्ति, ज्ञान आदि पर गहन विचार प्रस्तुत किए गए हैं। गीता के उपदेशों ने मानवता को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है और यह हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की शिक्षा देती है।
विधायक सोमवार को नूंह में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद उपस्थिति लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने गीता महोत्सव के आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभागों की ओर से दी जा रही जानकारी व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने वाला एक सर्वकालिक मार्गदर्शन है। इसके प्रत्येक श्लोक में जीवन के जटिल सवालों के सरल और स्पष्ट उत्तर मिलते हैं। चाहे किसी व्यक्ति को शांति की तलाश हो, संघर्ष में साहस की, या जीवन के उद्देश्य की समझ हो, गीता में सभी का समाधान निहित है।
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे। श्रीकृष्ण-राधा झांकी, शिव-पार्वती झांकी व पार्श्व गायिक सुनीता व गायक ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। झांकियों में भगवान कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों में कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति प्रस्तुत की। राजकीय सी.से. स्कूल नूंह, उजीना, फिरोजपुर झिरका, मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह व नगीना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने श्रीकृष्ण-राधा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement