For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेरिट में आयी छात्राओं ने डीसी के साथ खाया खाना, साथ बैठकर देखा काम-काज

07:01 AM May 28, 2025 IST
मेरिट में आयी छात्राओं ने डीसी के साथ खाया खाना  साथ बैठकर देखा काम काज
सरकारी स्कूलों में मैरिट में आने वाली तीन छात्राओं को अपने दफ्तर में उनके साथ खाना खातीं डीसी डाॅ. प्रीति यादव व एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता।-निस
Advertisement

राजपुरा, 27 मई (निस)
जिला पटियाला के सरकारी स्कूलों की दसवीं कक्षा में मैरिट में आने वाली तीन छात्राओं के लिये आज का दिन उस समय यादगार बन गया जब छात्राओं को एक दिन डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी के साश्समय बिताने, उनके अदालती कार्य को देखने व उनके साथ बैठ कर खाना खाने का मौका मिला। इस मौके पर एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता भी मौजूद रहे। जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूली माडू की 97.69 प्रतिशत नम्बर लेने वाली महिकप्रीत कौर, स्कूल आफ एमीनेंस फीलखाना की 97.38 प्रतिशत नम्बर लेने वाली सिमरन व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर की अमनप्रीत कौर ने डीसी के साथ रह कर दफ्तर के कार्य को नजदीक से देखा। इस मौके पर डीसी ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य मकसद अच्छे होनहार बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिये उन्हें प्रेरित करना है।
छात्राओं ने डीसी से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के सवाल व आने वाली मुश्किलों के बारे में पूछा तो डाॅ. प्रीति यादव ने विस्तार से अपना तजुर्बा छात्राओं के साथ सांझा किया। डाॅ. प्रीति ने उन्हें कड़ी मेहनत करने व कभी भी हार न मानने का गुरू मंत्र दिया। इस मौके पर छात्राओं को किताबों देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक, उप जिला शिक्षा अधिकारी रविंदर पाल सिंह सहित स्कूलों के प्रिंसिपल व अध्यापक भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement