मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बैठक बेनतीजा, ग्रामीणों ने समिति के गेट का नहीं खोला ताला

06:07 AM Mar 28, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 27 मार्च (निस)
सहकारी समिति घनौरी खुर्द के चुनाव के दौरान नए जोन प्रक्रिया के तहत सदस्यों की संख्या कम होने पर ग्रामीणों ने नाराज होकर समिति के मुख्य गेट से लगे ताले को खोलने से इनकार कर दिया है। आज सहकारी समिति के निरीक्षक ने घनौर कबीले समाज में संबंधित सदस्यों के साथ बैठक की लेकिन बैठक में कोई परिणाम न निकला तो गुस्साए ग्रामीणों ने सभा को लगा ताला खोलने से इंकार कर दिया है। सोसायटी के पुनरुद्धार का विरोध कर रहे सोसायटी के सदस्य अमरजीत सिंह, परगट सिंह, अमरीक सिंह और गुरप्रीत सिंह (सभी घनौरी कबीले के निवासी) ने आज एआर कार्यालय और पुलिस स्टेशन शेरपुर में लिखित शिकायत में कहा कि गांव घनौरी कलां और घनौरी खुर्द दो गांव हैं। गांव घनौरी खुर्द पर आधारित एक सहकारी समिति बनाई गई है जिसमें घनौरी खुर्द के 165 सदस्य, घनौरी कबीले के 637 सदस्य और कुल 802 सदस्य हैं। विभाग की नई चुनाव प्रक्रिया नीति के तहत 70 सदस्यों के बाद एक कार्यकारी समिति सदस्य का चुनाव किया जाना है, जिसके तहत घनौरी खुर्द के तीन और घनौरी कलां के आठ सदस्य बनाए जाते हैं।
नेताओं ने कहा कि ताला लगाने की घटना कई दिन पहले की है, फिर भी उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन दूसरा पक्ष
नहीं माना।
विभाग की निरीक्षक अर्शदीप कौर ने आज हुई बैठक की पुष्टि की लेकिन विभाग की स्थिति स्पष्ट करने से परहेज किया। बैठक में शामिल होने के कारण एसडीएम धूरी अमित गुप्ता कुछ बोल नहीं सके। वहीं घनौरी खुर्द सोसायटी के अध्यक्ष ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement