इंसान के जीवन की सार्थकता नेक कार्य करने में : डॉ. सुभाष तंवर
07:55 AM Nov 10, 2024 IST
Advertisement
कैथल, 9 नवंबर (हप्र)
शनिवार को डीएवी कॉलेज पूंडरी में एचडीएफसी बैंक पूंडरी शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए प्राचार्य डॉ. सुभाष तंवर ने कहा कि इंसान के जीवन की सार्थकता अच्छे व नेक कार्य करने में है। रक्तदान करना मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ कर्म है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने की अपील की है।
शिविर के संयोजक डॉ. विश्वजीत सिंह ने बताया कि आज के शिविर में कुल 32 युनिट रक्तदान किया गया। डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि सामान्य अस्पताल कैथल की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण की प्रकिया को संपन्न किया। उन्होंने एचडीएफसी बैंक पूंडरी के अधिकारी लोकेश बंसल व अनूप कुमार को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement