लुधियाना के घुंगराली में बायोगैस प्लांट पर मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मामला सुलझा
लुधियाना, 23 नवंबर (निस)
लुधियाना जिले के घुंगराली गांव में स्थापित होने वाला बहुचर्चित बायोगैस प्लांट, जिसे लेकर आसपास के विभिन्न गांवों के निवासियों ने धरने व प्रदर्शन किये थे, का मामला सुलझा लेने का दावा किया गया है। संघर्षरत गांवों के प्रतिनिधियों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बीच एक लंबी वार्ता आज चंडीगढ़ में हुई। प्लांट के मुद्दे पर सभी संबंधित पक्षों ने विश्वास में लेकर समस्या का उचित समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
गांव निवासी हरदीप सिंह और नव-निर्वाचित सरपंच अमृतपाल सिंह, जिनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ इस बारे में बातचीत की थी, ने आज यहां लौटकर बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया है कि यह बायोगैस प्लांट पूरी तरह प्रदूषण रहित होगा। इन नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की ढील या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट किया कि प्लांट को पूरी तरह प्रदूषणमुक्त बनाया जाएगा और नियमों के उल्लंघन की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना की नियमित निगरानी के लिए सभी पक्षों की एक निगरानी समिति सक्रिय रहेगी।