For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गृहमंत्री के समक्ष पहुंचा मामला, एसपी को जांच के आदेश

01:27 PM Jul 03, 2022 IST
गृहमंत्री के समक्ष पहुंचा मामला  एसपी को जांच के आदेश
Advertisement

अम्बाला, 2 जुलाई (निस)

Advertisement

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। यमुनानगर में सेंट मैरी एजुकेशन ट्रस्ट जमीन मामले में यूनाईटेड चर्च ऑफ नार्थ इंडिया से आए प्रतिनिधियों ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से 24 लाख की राशि ट्रस्ट की जमीन बेचने के नाम पर वसूल की गई है।

इस मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने मामले में एसपी यमुनानगर को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार करनाल के साम्भली गांव से आए लोगों ने मंदिर एवं पंचायती गली पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने के आरोप लगाए जिसपर गृह मंत्री विज ने एसपी करनाल को कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

इन जिलों के अधिकारियों को दिये ये निर्देश

यमुनानगर के बिलासपुर से आए सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की जिस पर गृह मंत्री ने एसपी यमुनानगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह कैथल से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में गृह मंत्री ने एसपी कैथल को जांच के निर्देश दिए। हिसार से आए व्यक्ति ने मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच कराने एवं आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने एसपी हिसार को कार्रवाई के निर्देश दिए। कैथल के गांव पबनाबा से आए लोगों ने अवैध कब्जे हटवाने एवं स्वयं की सुरक्षा की मांग की, इस पर गृह मंत्री ने डीसी कैथल को कार्रवाई के निर्देश दिए।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को निर्देश

गृह मंत्री के आवास पर फरीदाबाद से आई महिला एवं उनके परिवार सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उनके बेटों का नाम थाना धौज में हत्या के मामले में साजिशन दर्ज किया गया है जबकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उनका आरोप था कि बेटों के ससुराल पक्ष द्वारा यह मामले दर्ज कराया यह मामला झूठा है। मामले में गृह मंत्री विज ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को केस के पुन: जांच के निर्देश दिए।

Advertisement
Tags :
Advertisement