For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वर्ण आयोग के गठन का मामला विचाराधीन : जयराम

07:36 AM Aug 11, 2021 IST
स्वर्ण आयोग के गठन का मामला विचाराधीन   जयराम
Advertisement

शिमला (निस) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि स्वर्ण आयोग के गठन का मामला सरकार के विचार में है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण वर्ग से जुड़े सदस्यों को संयम रखना चाहिए और ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो गलत हो। यह संवेदनशील मामला है और इसमें संयम बरतना जरूरी है। मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह के प्वाइंट आफ आर्डर के तहत उठाए गए मुद्दे पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि स्वर्ण वर्ग के सदस्य उनसे भी दो बार मिले हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये लोग उनसे मिले, उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में दो ही राज्य हैं, जहां इस आयोग का गठन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इनसे आग्रह किया कि वे आंदोलन न करें। उनकी बात सरकार के पास आ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश के स्वर्ण आयोग का अध्ययन कर रही है। इससे पहले, कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने प्वाइंट आफ आर्डर के तहत आज सदन में स्वर्ण आयोग के गठन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग बनाने की मांग हो रही है और वे लोग मुख्यमंत्री से भी मिलना चाहते हैं।

Advertisement

उन्होंने मांग की कि इस आयोग का गठन किया जाए, ताकि वे लोग अपनी आवाज को बुलंद कर अपनी समस्या को सुलझा सकें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement