For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईको ग्रीन कंपनी को सफाई का ठेका देने के मामले की जांच हो

08:10 AM Jul 11, 2024 IST
ईको ग्रीन कंपनी को सफाई का ठेका देने के मामले की जांच हो
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री व गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने जीएमडीए की मीटिंग में नागरिक सुविधाओं से मुद्दों को उठाते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उनके समक्ष यह मुद्दे उठाए और उनका समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में भी जनता इन प्रश्नों को लेकर जन प्रतिनिधियों से सवाल करेगी। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम में सफ़ाई व्यवस्था संभालने वाली कंपनी ईको ग्रीन के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस कंपनी को कार्य देने व इसका भुगतान की शिकायत नगर निगम पार्षद, विभिन्न रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व उनके सामने की थी। जिसको लेकर कंपनी को अनेकों बार शर्तों के नियमों का पालन करने करने व कार्य प्रणाली में सुधार लाने को चेतावनी दी गई लेकिन कंपनी ने अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं किया। आलम यह है कि सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है गुरुग्राम की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राव ने कहा कि कंपनी को बंधवाडी डम्पिंग यार्ड पर कूड़े से बिजली बनाने के संयंत्र की स्थापना करके बिजली बनाने का कार्य करना था जिसको बरसों बाद भी कंपनी शुरू नहीं कर पाई। राव ने कहा कि कम्पनी को जनप्रतिनिधियों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की सैकड़ों शिकायतों को बाद भी लगातार भुगतान किया गया जोकि गंभीर मामला है। राव ने कहा कि वर्षों से कम्पनी के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने कंपनी को करोड़ों का भुगतान किया है वहीं कम्पनी का टेंडर रद्द करने में कोताही बरती । यह इस बात का प्रमाण है कि कहीं न कहीं सरकारी अधिकारियों व राजनेताओं का आशीर्वाद कंपनी के ऊपर था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार को 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन गुरुग्राम सिविल अस्पताल और बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा आज भी खड़ा हुआ है। राव ने कहा कि गुरुग्राम जिला प्रदेश सरकार के खजाने में 60 प्रतिशत से अधिक का राजस्व देता है लेकिन इसके बावजूद यहां की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×