मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान का उठान न होने के कारण अटी पड़ी मंडी

06:25 AM Oct 08, 2024 IST
मुस्तफाबाद में धान की बोरियों से अटी सरस्वती नगर की अनाज मंडी। -निस

मुस्तफाबाद, 7 अक्तूबर (निस)
सरस्वती नगर की अनाज मंडी जिला की सबसे अग्रणी मंडी है, लेकिन यहां जगह की कमी होने की वजह से हर सीजन में दिक्कत पेश आती है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कई सरकारें आई और चली गई, लेकिन किसी भी सरकार ने मंडी का सुधार नहीं किया।
आज हालात यह है कि किसान धान की ट्रॉलियां लिए खड़े हैं, मंडी में उन्हें उतारने के लिए जगह नहीं मिल रही। पूरी मंडी धान से अटी पड़ी है। मंडी में आए क्षेत्र के किसानों कन्हड़ी के जगन्नाथ, मनका से जोरा सिंह, तलाकौर से राकेश सैनी, अमरजीत, जसमेर सिंह ने बताया कि वे रात को 3:00 बजे धान की ट्रालियां लेकर आ गए थे, लेकिन मंडी में जगह ने होने के कारण वह अब तक ट्रालियां उतरने की इंतजार में खड़े हैं।
रात से वह अपनी ट्रालियों की रखवाली करते रहे, लेकिन मंडी में अब तक उन्हें धान उतारने की जगह तक नहीं मिली। मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि करीब 136000 क्विंटल की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है, लेकिन भंडारण की जगह न होने के कारण अभी तक मात्र 32000 क्विंटल का उठान ही हो पाया है।

Advertisement

Advertisement