मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चार सब्जी सेंटरों का मार्केट कमेटी टीम ने जांचा रिकार्ड

08:06 AM Jul 19, 2024 IST
पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर पुलिस थाना के पास सब्जी सेंटरों के रिकार्ड की जांच करते बापौली मार्केट कमेटी के सचिव सुंदरलाल व उनकी टीम। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 18 जुलाई (हप्र)
बापौली मार्केट कमेटी के सचिव सुंदर लाल ने अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार को सनौली खुर्द पुलिस थाना के आसपास हरिद्वार हाईवे पर बने चार सब्जी सेंटरों के रिकार्ड की जांच की गई, जिन्होंने की संबंधित बापौली मार्केट कमेटी से लाईसेंस ही नहीं लिया हुआ था और इन सेंटरों द्वारा सब्जियों व फलों पर लगने वाली मार्केट फीस भी नहीं भरी जा रही है। सुदंर लाल सचिव ने अपनी टीम के साथ चारों सेंटरों के रिकार्ड की जांच करके चैक किया गया कि इन सेंटरों से रोजाना व पूरे माह में कितनी सब्जियां यमुना तलहटी के गांव के किसानों से खरीदी जाती हैं और फिर कैंटरों आदि में भरकर कितनी सब्जी बाहर भेजी जाती हैं। सचिव सुंदर लाल ने बताया कि इन सेंटरों को करीब एक माह में दो बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन अब इन्होंने अगले सोमवार तक लाइसेंस लेने व मार्केट फीस भरने को लेकर आश्वासन दिया गया है।  उन्होंने कहा कि यदि सोमवार तक इन चारों सेंटरों ने लाइसेंस नहीं लिया व फीस नहीं भरी  तो इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पडी तो इनको बंद भी करवाया  जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement