For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्ज उतारने को फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने खुद रचा था लूट का ड्रामा, गिरफ्तार

07:35 AM May 01, 2025 IST
कर्ज उतारने को फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने खुद रचा था लूट का ड्रामा  गिरफ्तार
Advertisement

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)
सोनीपत-नरेला रोड पर राठधना मोड़ स्थित गंदे नाले के पास दिनदहाड़े फिलिंग स्टेशन मैनेजर से चाकू की नोक पर लूट के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मैनेजर ने खुद ही लूट का ड्रामा रचा था और पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर नकदी ऐंठने की कोशिश की थी। पुलिस ने मैनेजर मूलरूप से गांव जौली हाल बंदेपुर निवासी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
एसीपी राजपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को विनोद ने पुलिस को बताया था कि वह नरेला रोड पर राठधना के पास स्थित किरण फिलिंग स्टेशन पर 12 साल से मैनेजर कार्यरत है। वह सोमवार को फिलिंग स्टेशन से दो दिन का कैश लेकर सोनीपत शहर में मिशन चौक स्थित पीएनबी की शाखा में जमा कराने जा रहे थे। गांव राठधाना मोड़ के पास सेंट्रो कार सवार दो युवकों ने जबरन बैग को छीनने की कोशिश की थी। विरोध करने पर एक युवक ने चाकू उनके पेट पर अड़ा दिया था। जिससे वह चोटिल हो गए थे। उसके बाद वह डराकर उनसे बैग छीनकर उसके अंदर पॉलिथीन में रखे रुपये निकाल कार में सवार होकर भाग गए थे। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले की जांच सेक्टर-7 स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट को दी गई थी। इंस्पेक्टर अजय धनखड़ की टीम ने मामले में खुलासा करते हुए लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले मैनेजर विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनोद पर करीब चार लाख रुपये कर्ज हो गया था। साथ ही उसने फिलिंग स्टेशन पर भी गबन कर रखा था। जिसके चलते खुद ही लूट की झूठी साजिश रची थी।

Advertisement

फिलिंग स्टेशन में छिपाकर रखी थी नकदी

पुलिस ने आरोपी से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पेट्रोल पंप की राशि को आरोपी ने खुद ही स्टोर रूम में छिपाकर रखा था। और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बताया कि बदमाशों ने बैग छीना और उसके अंदर से पॉलिथीन में रखी नकदी निकालकर ले गए। पुलिस को उस पर शक हो गया था। साथ ही सीसीटीवी खंगालने व अन्य सबूत जुटाने पर आरोपी की गतिविधि संदिग्ध मिली थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement