आदमी कल और था, आज अब कुछ और है...
जींद (जुलाना), 22 दिसंबर (हप्र)
जींद शहर की शिव कालोनी में स्थित अक्षर भवन में रविवार को जनवादी लेखक संघ जींद की ओर से विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष सोहनदास ने की। गोष्ठी में डाॅ. कपिल भारद्वाज, रामफल दहिया, आजाद सिंह जुलानी, मंगतराम शास्त्री,चमन चौहान, प्रवेश कुमार, तिलक राज मिगलानी, पूजन आर्य, तरसेम गोयल एवं बिन्द्र सिंह ने भाग लिया।
गोष्ठी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के संबंध में की गई टिप्पणी की आलोचना की गई। सभी ने एकमत से कहा कि गृहमंत्री शाह ने केवल बाबा साहेब का ही मजाक ही नहीं उड़ाया है, बल्कि भारत के लोकतंत्रात्मक ढांचे का तथा धर्मनिरपेक्षता एवं संप्रभुता संपन्न प्रतिष्ठा का मजाक उड़ाया है। बाबा साहेब एक फैशन नहीं अपितु करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वे जनवादी लेखक संघ के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं। गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया।