प्राकृतिक आपदाओं का मुख्य कारण पेड़ों की कमी : त्रिवेणी बाबा
भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)
धरती पर पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। ये नहीं होंगे तो न पानी बरसेगा और न ही खेती होगी। आज पृथ्वी पर पेड़ों की कमी के चलते वायु प्रदूषण के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि अब भी लोग सचेत नहीं हुए तथा पर्यावरण संरक्षण की तरफ गंभीरता से कार्य नहीं किया तो पर्यावरण प्रदूषण की दृष्टि से और भी नुकसान झेलना पड़ेगा। यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रांगण तथा महम रोड स्थित शंकर नर्सरी के बाहर एक-एक त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही।
इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब वह समय है, जब प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उसका संरक्षण करना होगा, ताकि पर्यावरण व धरती को बचाया जा सके।
शिक्षा बोर्ड परिसर में त्रिवेणी रोपण के दौरान शिक्षा बोर्ड सचिव अजय कुमार मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे तथा उन्होंने कहा कि आज हम सभी को विशेष अवसर जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या तीज-त्योहार पर पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर बोर्ड के सहायक सचिव कुलदीप, विकास श्योराण, पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा एवं शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन उपस्थित रहे।