गांव बेरथला पूरे जिले में माडर्न गांव बने यही मुख्य लक्ष्य : संदीप चहल
बाबैन,11 जनवरी (निस)
ग्राम पंचायत बेरथला के द्वारा गांव के पास से निकल रहे बरसाती लींडा नाले की मनेरगा स्कीम के तहत मजदूर लगाकर खुदवाई करवाई जा रही है। सरपंच संदीप चहल ने बताया कि ग्राम पंचायत बेरथला के द्वारा गांव के लींडे नाले की मनरेगा स्कीम के तहत नाले की खुदवाई करवाकर नाले के दोनों साइड पटड़ी बनाई जा रही है। सरपंच संदीप चहल ने बताया कि पंचयात के द्वारा कुछ दिन पहले नाले की निशानदेही ली थी और अब पंचायत के द्वारा मनरेगा स्कीम के तहत नाले की खुदवाई करवाई जा रही है, क्योंकि पिछले दिनों हुई बरसात के कारण किसानों की फसल में बहुत नुकसान सहना पड़ा था। सरपंच संदीप चहल ने बताया कि यह नाला लगभग 16 एकड़ के साथ 66 फुट चौड़ा बना हुआ है, जो लोगों ने खेतों में मिला रखा था। पंचायत द्वारा इस नाले की निशानदेही ली गई थी और अब इस नाले की जगह को खाली करवाकर खुदाई की जा रही है ताकि आने वाले समय में बरसात के कारण किसानों की फसलों में नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि इसके साथ मनरेगा स्कीम के तहत ग्रामीणों को भी काम मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बेरथला के द्वारा लगातार ग्रामीणों के हकों में कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी एक से बढ़कर एक कार्य गांव बेरथला में करवाए जाएंगे। सरपंच संदीप चहल ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य है, ग्राम पंचायत बेरथला पूरे जिले में सबसे अव्वल पंचायत बने।