For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमले में शामिल मुख्य आरोपी मोहाली एयरपोर्ट से काबू

10:16 AM Sep 11, 2024 IST
हमले में शामिल मुख्य आरोपी मोहाली एयरपोर्ट से काबू
नरवाना सीआईए स्टाफ की गिरफ्त में आरोपी राहुल।  -निस
Advertisement

नरवाना, 10 सितंबर (निस)
सीआईए स्टाफ नरवाना ने झगड़े में दूसरे पक्ष के दो लोगों पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल उर्फ आरडी निवासी रामनगर कालोनी नरवाना के तौर पर हुई है। सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि जनवरी में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें संगम विहार कालोनी के राममेहर व कुलदीप पर मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया था। तब पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। तभी से आरोपी फरार था और पुलिस की तलाश में थी। मामले में सीआई 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, व तेलंगाना में छिपता रहा। इसके बाद वह अफ्रीका चला गया। वहां से वो अमेरिका जाना चाहता था। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि आरोपी राहुल नैरोबी (केन्या) से छत्रपति वाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुम्बई होते हुए शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली उतरेगा फिर कुछ दिनों बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से कनाडा की डोंकी लगाएगा ।
सीआईए टीम ने तुरंत सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह व अनुसंधानकर्ता एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और मोहाली एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया । जैसे ही आरोपी विस्तारा की फ्लाइट से मोहाली एयरपोर्ट पर उतरा तो निकासी गेट पर आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपना गुनाह कबूल कर लिया । आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक केस दर्ज है । आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement