मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ में बिखरा बर्मन के गीतों का जादू

07:51 AM Dec 02, 2024 IST
चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन में संगीत का जादू बिखेरते कलाकार। -ट्रिन्यू

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब कला भवन, सेक्टर-16 में महान संगीतकार एसडी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किए गए गीतों का खूब जादू बिखरा। मूर्छना कल्चरल सोसायटी की ओर से आयोजित ‘सफल होगी तेरी आराधना’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में एसडी बर्मन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वीपी नागपाल व महासचिव सुचेता मुखोपाध्याय के अनुसार इस संगीतमयी शाम में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली व अन्य क्षेत्रों के गायक-गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज में गीत गाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। संगीत संयोजन डॉ. अरुणकांत व उनकी टीम का था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फार्मास्यूटिकल समूह इंडो-स्विफ्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवरतन मुंजाल थे। विशेष अतिथियों में डॉ. एसएस प्रसाद, आईएएस (रिटायर्ड), रंजू प्रसाद, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. जीएस मावी, शांतराम मांझी आदि शामिल थे। मंच संवालन जागृति ने किया।

Advertisement
Advertisement