For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रेमी जोड़े को 15 दिन के लिए भेजा सेफ हाउस

08:50 AM Jun 19, 2024 IST
प्रेमी जोड़े को 15 दिन के लिए भेजा सेफ हाउस
Advertisement

नारनौल, 18 जून (हप्र)
धोलेडा बिगोपुर में प्रेम विवाह के मामले में प्रेमी जोड़े को पुलिस प्रोटेक्शन में रखा हुआ था। आज 7 दिन पूरे होने के बाद दोनों को पुलिस द्वारा जिला सत्र न्यायालय डी एन भारद्वाज की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 15 दिन के लिए और पुलिस प्रोटेक्शन में सेफ हाउस भेज दिया गया है। इस दौरान प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती ने साथ रहने की बात कही है, जबकि युवती ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कुछ नामों का खुलासा किया गया है। साथ ही उन्होंने बीते दिन महापंचायत द्वारा लिए गए निर्णय को नकारते हुए साथ रहने की बात कही।
गौरतलब है कि गांव बीगोपुर के एक युवक द्वारा गांव धोलेडा की एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया। इस प्रेम विवाह के बाद गांव धोलेडा के लोगों ने पास लगते गांव बीगोपुर के लोगों का बहिष्कार कर दिया। वहीं धोलेडा के बस स्टैंड पर बीगोपुर के लोगों द्वारा बनाई गई दुकानों को नहीं खोलने देने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा गांव बीगोपुर के लोगों को धोलेडा गांव में घुसने की मनाही भी कर दी गई। इसके बाद गांव बीगोपुर के लोग परेशान हैं। गांव बीगोपुर के लोगों का कहना है कि पंचायत के फैसले के बाद कोई भी ग्रामीण कहीं पर भी आ जा नहीं पा रहा। स्कूल और कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी भी इससे परेशान है। बीगोपुर के ग्रामीणों को धौलेड़ा के बैंक में ही अकाउंट है। इसलिए यहां के ग्रामीण पैसों का लेनदेन भी नहीं कर पा रहे हैं। जिसको देखते हुए गांव में 31 गांव के प्रतिनिधियों की महापंचायत का आयोजन किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×