मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाजियाबाद से भागकर आए प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया फंदा

12:12 PM Aug 04, 2022 IST

मोहाली, 3 अगस्त (निस)

Advertisement

सोहाना में गाजियाबाद से भागकर आए युवक-युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इस प्रयास में युवक की जान चली गई जबकि युवती को ब लिया गया।

मृतक युवक की पहचान दीपक गौड़ (26) निवासी कुलीचनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है जबकि खुदकुशी का प्रयास करने वाली युवती की पहचान मोहिनी (24) निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद के रूप में हुई है।

Advertisement

जांच अधिकारी एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि दीपक गौड़ का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि मोहिनी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 लेजाया गया था जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। दोनों के स्वजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है।

जांच अधिकारी के अनुसार मोहिनी और दीपक स्वजनों के डर से गाजियाबाद से भाग कर आए थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। दीपक ड्राइवरी करता था। 1 जुलाई को उन्होंने सोहाना में एक होटल किराये पर लिया था। आज दोनों ने मरने के इरादे से पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इस प्रयास में मोहिनी की जान बच गई लेकिन दीपक गौड़ की मौत हो गई।

चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंच गया था जिन्होंने मास्टर की से होटल का दरवाजा खोलकर मोहिनी को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। यहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

दिल्ली में दर्ज है दोनों पर एफआईआर

जांच अधिकारी अमरीक ने बताया कि दोनों युवक -युवती पर दिल्ली थाने में एफआईआर दर्ज है। दोनों भागकर मोहाली आए थे। दरअसल युवती बयान देने के लायक नहीं है। उनके स्वजनों के पहुंचने पर ही असल बात का पता चल सकेगा। फिलहाल की जांच में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बिना शादी के यहां रह रहे थे। दोनों ने 1 जुलाई को रूम बुक करवाया था।

Advertisement
Tags :
गाजियाबादप्रेमी-प्रेमिकाभागकरलगाया