मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूंडरी हलकावासियों का स्नेह मेरी असल पूंजी : गोलन

10:20 AM May 06, 2024 IST
कैथल के पूंडरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक रणधीर गोलन। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने हलके के विभिन्न गांवों से आए कार्यकर्ताओं से चुनावी सलाह-मशविरा किया। बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने बताया कि विधायक गोलन नें नेतृत्व में पूंडरी हलके ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। चाहे किसी भी गांव और कस्बे की बात हो, हर जगह समान विकास करवाया गया है। विधायक ने अपना संबोधन शुरू करते हुए बताया कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में जितना संभव हो सका, उतने कार्य किए हैं। पूंडरी हलकावासियों का स्नेह प्यार ही है, जो मुझे मजबूती देता आया है। गोलन ने आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया कि एक बार फिर मेहनत में जुट जाएं ताकि पूंडरी हलके की तरक्की यूं ही जारी रह सके। आप सब जनता के आशीर्वाद पर ही चुनाव लड़ूंगा। इस मौके पर महीपाल मोहना सरपंच प्रतिनिधि, राजेश सिरसल सरपंच, सुरेश सेठ सरपंच सांच, राजेश सरपंच मुन्नारेहड़ी, स्वरूप सिंह, सतपाल बरसाना, नरेंद्र शर्मा पिलनी, विजय सरपंच बरसाना, नितेश सरपंच खेड़ी सिकंदर सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement