लॉक ठीक करने वाले ले उड़े जेवर व नकदी
पानीपत (हप्र)
पानीपत शहर के आजाद नगर में गली में अलमारी ठीक करने वाले घूम रहे दो कारीगरों ने चोरी कर ली। एक वृद्धा ने अपने घर में दोनों कारीगरों को अलमारी का लॉक ठीक करने के लिए बुलाया था। वे अलमारी का लॉक ठीक करने के बाद चले गए। परिजनों ने चार दिन बाद बृहस्पतिवार को जब अलमारी का लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे आभूषण और 60 हजार की नकदी गायब मिली। मामले की शिकायत आठ मरला पुलिस चौकी को दी गई और बृहस्पतिवार को थाना माडल टाउन में शिकायत के आधार पर करीब 6 लाख की चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने चोरी होने का पता चलने पर आसपास के सीसीटीवी चैक किये तो दोनों चोर सीसीटीवी में कैद हुए मिले। प्रमोद कुमार निवासी आजाद नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 दिसंबर को उसके माता-पिता घर पर थे। उनकी अलमारी का ताला खराब था, जिसको ठीक करने वाले गली में कुछ कारीगर आए हुए थे, उनसे उसकी मां सुशीला देवी ने अलमारी का लॉक ठीक करवाया था और 2 जनवरी को अलमारी खोलकर चैक की, तो अलमारी में रखे 60 हजार रुपये व सोने के आभूषण गायब मिले।