अन्य दलों से गठबंधन की बात पूरी होते ही आयेगी सूची
गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस नेता और नूंह से विधायक और पार्टी प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि पार्टी ने अभी तक जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, वे सभी जीत दर्ज करेंगे। आफताब अहमद ने कहा कि अभी भी आम आदमी पार्टी एवं अन्य दलों से प्रदेश में गठबंधन की बात चल रही है। जैसे ही गठबंधन के साथियों से बात पूरी होगी तुरंत सूची आ जाएगी। आफताब अहमद ने कांग्रेस से टिकट मिलने पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान, दीपक बावरिया, के सी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के तमाम आला नेताओं का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता आफताब अहमद में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में कोई विकास कार्य नहीं किया। यही वजह है कि आज कांग्रेस की हरियाणा में लहर चल रही है और हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड के सदस्यों की खबर सामने आ रही है। वह कानून एवं आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। नेता जहां टिकट लेने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के यहां चक्कर लगा रहे हैं, वहीं कुछ नेता अपने मकसद के लिए आचार संहिता में भी हरियाणा वक्फ बोर्ड के सदस्यों का गठन करके अध्यक्ष बनने की जुगत लगा रहे हैं। पूर्व विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन पर हमला करते हुए कहा उन्होंने कि उन्हें जनता से कोई लेना - देना नहीं है। वे अपनी कुर्सी को मजबूत करने में लगे हुए हैं।