‘370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची केवल एक ट्रेलर’
हिसार, 18 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष और हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोष प्रकट किया गया। गर्ग ने कहा कि 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची उजागर होना मात्र एक ट्रेलर है। उन्होंने सरकार से मांग की कि तहसील, नगर निगम, आबकारी एवं कराधान, और मार्केट बोर्ड सहित अन्य विभागों में भी भ्रष्ट अधिकारियों की जांच की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन विभागों में अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं और काम करवाने के लिए एजेंट नियुक्त कर रखे हैं। गर्ग ने कहा कि तहसीलों में बिना पैसे के रजिस्ट्री और इंतकाल जैसे काम नहीं होते। मार्केट कमेटियों में भी किसानों की हर फसल पर प्रति क्विंटल कमीशन लिया जाता है। यहां तक कि मंडियों में अनाज की बोरियां उठाने के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है।
गर्ग ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी आईडी घोटाला इसका जीवंत उदाहरण है। लोग पिछले ढाई वर्षों से अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन अधिकारी पैसे लेकर ही काम कर रहे हैं। बैठक में व्यापारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने और सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।