मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा के बजट से शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ: नीना मित्तल

08:01 AM Apr 16, 2025 IST
स्कूल में विकास कार्यों का नींव पत्थर रखतीं विधायक नीना मित्तल व अन्य। -निस

राजपुरा, 15 अप्रैल (निस)
विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने आज उक्सी सैणीयां व अलूणा में ‘शिक्षा क्रांति’ के उद‍्घाटन समारोह में शिरकत कर इलाके के लोगों व विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में हो रही तरक्की के बारे विस्तार से बताया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकसी सैणीयां में प्रिंसीपल डाॅ. राकेश कुमार बब्बर, सरकारी प्राइमरी स्कूल उकसी में सेंटर हैड अध्यापक रेखा वर्मा व  अलूणा में संदीपिका की
अगुवाई में करवाये समारोह में विधायक नीना मित्तल ने स्कूल की बनी चारदिवारी व अन्य विकास कार्यो के सम्पूर्ण होने पर खुशी जताई।
उक्सी सैणीयां में विद्यार्थियों की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा नीना मित्तल का पैंसिल स्कैच भेंट किया गया। इस मौके पर नीना मित्तल ने बताया कि सरकार की ओर से आये बजट में शिक्षा क्षेत्र में एक बढ़ी राशि रखने से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवता में काफी सुधार हो रहा है।

Advertisement

Advertisement