मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआरपीएफ जवान का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

08:43 AM Oct 27, 2024 IST
रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में सीआरपीएफ जवान पवन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते अधिकारी। -हप्र"

रेवाड़ी, 26 अक्तूबर (हप्र)
जिला के गांव जैनाबाद के सीआरपीएफ जवान पवन कुमार की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, लेकिन परिजन इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं। पवन कुमार अप्रैल 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और हाल ही में उनका प्रमोशन हेड कॉन्स्टेबल के पद पर हुआ था। 24 अक्टूबर को उनकी सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हुई। उनके भाई सुरेश ने बताया कि पवन हर साल दीपावली पर घर आते थे, लेकिन इस बार उनका शव घर पहुंचा। पवन के बेटे, नवीन कुमार ने बताया कि उनके पिता आखिरी बार इसी साल फरवरी में घर आए थे, जब ताऊ के बेटे की शादी थी। उन्होंने कहा कि अक्सर मेरी पापा से बात होती रहती थी। हमें कभी नहीं लगा कि वह परेशान थे। 2 दिन पहले ही मम्मी और ताऊ से बात की थी।

Advertisement

Advertisement