गली निर्माण को आए मजदूर और टाइल से भरा ट्रक लौटा
12:13 PM Aug 27, 2021 IST
पिंजौर, 26 अगस्त (निस)
Advertisement
सैनी मोहल्ला पिंजौर कि गत 5 महीनों से टूटी-फूटी गली निर्माण की मांग को लेकर गत दिवस लोगों ने रोष प्रकट किया था और विधायक प्रदीप चौधरी ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से तुरंत गली निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था। बृहस्पतिवार सुबह यहां टाइलों से भरा एक ट्रक और मजदूर काम के लिए पहुंचे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद ट्रक और मजदूर वापस लौट गए। गली का काम दोबारा रुकने पर स्थानीय लोगों ने फिर रोष प्रकट किया। अश्वनी कुमार, रितु शर्मा, कमल कुमार, दीपक, चंद्रमोहन, करनैल कौर, गोल्डी, नेहा, काजल, निकिता, अंजना, इंद्रजीत सहित अन्य लोगों ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया। अश्वनी ने बताया कि ठेकेदार के मुंशी के पास ऊपर से फोन आया था कि काम 5 दिन बाद शुरू करना है।
Advertisement
Advertisement