लोकतंत्र में न्याय व्यवस्था शुरू से ही हमारे मूल में : जस्टिस मौदगिल
पानीपत, 1 दिसंबर (हप्र)
अधिवक्ता परिषद हरियाणा द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन रविवार को आर्य पीजी कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मौदगिल मुख्य अतिथि रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश कृष्ण पहल ने की। इस मौके पर न्यायधीश संदीप मौदगिल ने संविधान की 75 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय लोकतंत्र में न्याय व्यवस्था आरंभ से ही हमारे मूल में है। वहीं न्यायधीश कृष्ण पहल ने प्राचीन एवं वर्तमान न्याय व्यवस्था के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। हरि बोरिकर ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य के बारे में बताया और विधि विद्युत विनायक आयोग के सदस्य मुकेश ने पानीपत के इतिहास के बारे में बतलाया। अधिवक्ता परिषद हरियाणा के अध्यक्ष चंद्रपाल चौहान और जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अतिथियों व वकीलों का आभार व्यक्त किया।