For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस चौकी में घुसकर जज ने बचाई जान

07:23 AM Nov 12, 2024 IST
पुलिस चौकी में घुसकर जज ने बचाई जान
Advertisement

अलीगढ़/नोएडा, 11 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तैनात एडीजे ने खुद को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के बड़े भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या के मामले में सुंदर भाटी और उसके गिरोह से जुड़े लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने की वजह से उनके साथ ऐसा किया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक सफेद एसयूवी में सवार पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जट्टारी के पास उनके वाहन को रोकने की कोशिश करके गोली चलाने की कई कोशिश कीं। उन्होंने कहा कि वह हमलावरों से बचकर अलीगढ़-टप्पल राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार यह घटना 29 अक्तूबर को हुई थी, लेकिन सिंह ने नौ नवंबर को अलीगढ़ के खैर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि हत्या के प्रयास समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना देने में न्यायाधीश की देरी ने सवाल खड़े किए, लेकिन उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी गई अपनी शिकायत में स्पष्ट किया कि उनका मानना है कि इस हमले की योजना नोएडा स्थित कुख्यात सुंदर भाटी गिरोह ने बनाई थी। प्राथमिकी में एडीजे ने आरोप लगाते हुए कहा,’पांच अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर मुझे आतंकित किया और जान से मारने के इरादे से हमला किया।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement