नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक जारी रहेगी यात्रा : राहुल
नयी दिल्ली, 7 सितंबर (एजेंसी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को एक ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं। यात्रा जारी है- नफ़रत मिटने तक, भारत जुड़ने तक। ये वादा है मेरा!’ कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से लगातार जूझ रहा है। सियासी रोटियां सेंकने के लिए नफरत की आग भड़काई जा रही है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। अन्नदाता अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान। जनता की आवाज कुचली जा रही है। लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है।’
युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘भारत जोड़ो नेतृत्व’ कार्यक्रम
कांग्रेस की युवा इकाई ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ के मौके पर बृहस्पतिवार को ‘भारत जोड़ो नेतृत्व’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके तहत अगले लोकसभा चुनाव के लिए उन युवाओं को अपने साथ जोड़ना है जो चुनाव में सक्रिय रूप से काम करना चाहते हैं।