मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अडाणी से जुड़ा मुद्दा कानूनी मसला : विदेश मंत्रालय

07:27 AM Nov 30, 2024 IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (एजेंसी)
उद्योगपति गौतम अडाणी और कुछ अन्य पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद भारत ने शुक्रवार को कहा कि यह निजी कंपनियों और कुछ लोगों तथा अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़ा कानूनी मामला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को इस बारे में पहले से सूचित नहीं किया गया था। ऐसे मामलों में स्थापित प्रक्रियाएं और कानूनी तरीके हैं। हमारा मानना ​​है कि उनका पालन किया जाएगा। वह अडाणी और अन्य के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। अमेरिका द्वारा अडाणी मामले पर कोई समन या वारंट भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है। जायसवाल ने कहा कि किसी विदेशी सरकार द्वारा समन या गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए किया गया कोई भी अनुरोध आपसी कानूनी सहायता का हिस्सा है। ऐसे अनुरोधों की जांच गुण-दोष के आधार पर की जाती है।’ उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में अमेरिका की ओर से कोई अनुरोध नहीं मिला है।

Advertisement

संसद सत्र का पहला हफ्ता चढ़ा हंगामे की भेंट

अडाणी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को भी गतिरोध कायम रहा। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद, जबकि लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पहले सप्ताह दोनों सदनों में गतिरोध कायम रहने से कोई विधायी कामकाज नहीं हो पाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करवाया, कांग्रेस और सपा सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। सपा सांसदों ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया। उधर, राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए उनको आत्ममंथन करने की भी सलाह दी।

अडाणी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में तेजी

अडाणी समूह की बाजार में सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से 9 के शेयरों में शुक्रवार को बढ़त दर्ज की गई। बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 21.72 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 15.56 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का 3.73 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स का 1.94 प्रतिशत, एसीसी का 1.59 फीसदी, अडाणी टोटल गैस का 1.03 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज का 1.02 फीसदी, एनडीटीवी का 0.60 प्रतिशत और अडाणी विल्मर का 0.05 फीसदी चढ़ा।

Advertisement

Advertisement

Related News