लोकसभा में गूंजा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाणपत्रों पर ‘राजनीतिक फोटो’ का मुद्दा
डबवाली (लंबी), 11 मार्च (निस)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबी ब्लॉक में आवंटित किये जा रहे प्रमाणपत्रों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के फोटो लगे होने का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा। बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने लोकसभा में राजनीतिक फोटो वाले प्रमाणपत्रों पर सवाल उठाते हुए लंबी हल्के के गांव सिंघेवाला की पंचायत द्वारा भेजी शिकायत के बारे में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा।
बता दें कि ग्राम पंचायत सिंघेवाला ने उक्त प्रमाणपत्रों व पंचायत की अनदेखी को लेकर प्रधानमंत्री व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को शिकायत भेजी हुई है। सांसद ने अपने सवाल में कहा कि पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां गरीबों के घर जाकर उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री व अपनी फोटो वाले प्रमाणपत्र बांट रहे हैं।
हरसिमरत कौर बादल द्वारा पूछे सवाल के जवाब में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि जहां-जहां दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा, सरकारी धन का दुरुपयोग और नियमों का उल्लंघन होगा, वहां केंद्रीय टीम को जांच के लिए भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री ने कॉल रिसीव नहीं की : पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर कई कॉल की गईं। एक बार उनके पीएसओ ने कहा कि मंत्री अभी व्यस्त हैं, थोड़ी देर में बात करवा देंगे। बाद में पीएसओ ने बताया कि मंत्री दूसरे वाहन में हैं। आप खुद मंत्री के नम्बर पर कॉल कर लें। कई प्रयासों के बावजूद मंत्री ने कॉल रिसीव नहीं की।
मृतक के नाम का प्रमाणपत्र वितरित कर दिया
लंबी हल्के में आवास योजना के प्रमाणपत्र वितरित करने की जल्दबाजी में जीवित व मृत लोगों को जांचा-परखा नहीं जा रहा। सिंघेवाला में चार वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार चुके जीतू सिंह के नाम का प्रमाणपत्र वितरित कर दिया गया। उसके दिव्यांग भाई साहिब राम ने शपथपत्र व मृत्यु प्रमाणपत्र दिखातेहुए बताया कि उनके भाई जीतू सिंह की मृत्यु 25 अगस्त 2020 को हो गई है तथा उनका बैंक खाता भी बंद है। उसने कहा कि प्रमाणपत्र जारी करने से पहले जांच की जानी चाहिए थी।