सदन में गूंजा मातनहेल को सब-डिवीजन बनाने का मुद्दा
झज्जर, 12 मार्च (हप्र)
पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने बजट सत्र के दौरान झज्जर के विकास के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है। उन्होंने कहा है कि वह 10 साल से भाजपा कार्यकाल में झज्जर के विकास के विभिन्न मामलों को उठाती रही हैं, लेकिन सरकार झज्जर के साथ विपक्ष का हलका होने की वजह से सौतेला रवैया अपना रही है। भुक्कल ने विस सत्र में अपने हलके के कस्बे मातनहेल को सब-डिवीजन घोषित करने का मामला उठाया। मातनहेल को सब-डिवीजन बनाना आज समय की जरूरत है। जिले के अंतिम छोर पर बसे गांवों के लोगों, खासकर किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर कई किलोमीटर का सफर तय कर झज्जर आना पड़ता है। इस वजह से उनके समय और पैसे दोनों की हानि होती है। मातनहेल कस्बा झज्जर हलके का केंद्र बिंदु है। यदि उसे सब-डिवीजन बनाया जाता है तो निश्चित तौर पर अनेक गांवों के लोगों और आमजन का सीधा फायदा होगा। उन्होंने विस सत्र में छुछकवास बाईपास की मांग को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि दस साल पहले कांग्रेस की सरकार में छुछकवास बाईपास सहित कई परियोजनाएं पाइप लाइन में थी। सरकार बदलते ही इन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
उन्होंने झज्जर की साफ-सफाई और तालाबों की सफाई का मामला भी उठाया। इस मामले में पंचायत मंत्री के अलावा सिंचाई मंत्री से भी जवाब दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि तीसरी बार बनी भाजपा सरकार घमंड के घोड़े पर सवार है। उसे प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए। अपनी विफलताओं का ठीकरा कांग्रेस पर नहीं फोड़ना चाहिए।