मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

करनाल के मतदाताओं के मन में लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा : मराठा वीरेंद्र वर्मा

10:21 AM May 21, 2024 IST
करनाल में सोमवार को ग्रामीणों के बीच मराठा वीरेंद्र वर्मा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 20 मई (हप्र)
एनसीपी, इनेलो के साझा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शामगढ़ से शुरुआत कर सिद्पुर, बडथल, जांबा, बुढेड़ा, बीड़बड़ालवा, बोहली, कोयर, माजरा, गोहिदा, बस्तली, गुनियाना, ब्रास सांभली, सग्गा, पड़वाला, सौंकड़ा, पखाना, नडाना गांव में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि करनाल लोकसभा मतदाताओं के मन में लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा गहरे बैठ गया है और वे खुलकर बोलने लगे हैं। हमारी सभाओं में अचानक भीड़ भी बढ़ रही है। लोगों ने इन पैराशूट उमीदवारों की कुंडली खंगाल ली है। वे खुद ही बोलने लगे हैं कि इन खट्टर साहब व इनके भतीजे के डीएनए का हरियाणा की संस्कृति, रहन-सहन आचार-विचार से कोई मेल नहीं है। इनकी नीयत करनाल लोकसभा क्षेत्र को तहस-नहस करने की है। अब करनाल लोकसभा के मतदाता ने मनोहर लाल से हिसाब चुकता करने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। करनाल की जनता 25 मई को ‘तुरहा बजाता आदमी’ के सामने का बटन दबाकर एनसीपी, इनेलो के साझा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएंगे।
इस अवसर पर बलवान सिंह बाल्मीकि जिला अध्यक्ष एससी सैल इनेलो, कंवरपाल बुटाना प्रदेश महासचिव किसान सैल, कृष्ण कूटेल प्रदेश प्रवक्ता, सोनिका गिल जिला प्रधान महिला सैल, एडवोकेट रामकुमार कश्यप प्रदेश महासचिव एनसीपी, रिशीपाल पांचाल प्रदेश महासचिव एनसीपी, रामकुमार वर्मा, अशोक शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष एनसीपी, राजबीर हैबतपुर हल्का अध्यक्ष एनसीपी सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement