For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मीटिंग में छाया टेक्सटाइल उद्योगों में आगजनी का मुद्दा

07:56 AM Dec 18, 2023 IST
मीटिंग में छाया टेक्सटाइल उद्योगों में आगजनी का मुद्दा
पानीपत में रविवार काे हरियाणा चैंबर आफ काॅमर्स की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते चेयरमैन विनोद धमीजा। - वाप्र
Advertisement

पानीपत, 17 दिसंबर (वाप्र)
आए दिन टेक्सटाइल उद्योगों में आग लगने के कारण हो रहे नुकसान का मुद्दा हरियाणा चैंबर आफ काॅमर्स की कार्यकारिणी की बैठक में छाया रहा। जीटी रोड स्थित होटल गोल्ड में चेयरमैन विनोद धमीजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योगपतियों ने कहा कि पिछले 15 दिनों चार से अधिक बढ़ी आग की घटनाओं से टेक्सटाइल उद्योग हिल गया है। जिन उद्योगों में आग लगी है उनमें करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। चैंबर चेयरमैन विनोद धमीजा ने कहा कि अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड की मशीनों की जरूरत है। रिफानरी और एनएफएल की फायर टेंडर ही पानीपत का टेक्सटाइल उद्योग निर्भर है। वहां से मशीनें आने में समय अधिक लगता है तब तक टेक्सटाइल उद्योग जल चुका होता है। महासचिव राजीव अग्रवाल ने कहा कि पानीपत में 90 प्रतिशत काम अब पोलियस्टर यार्न पर निर्भर हो गया। 3 डी चादर, करटन क्लाथ, रजाई से लेकर कंबल, कपड़ा पोलियस्टर यार्न से बनाया जाता है जोकि पेट्रो पदार्थ है। आग लगने की स्थिति में कपड़े पर अत्याधुनिक फायर टेंडर फाग टेंडर ही काबू पा सकते हैं। एेसी स्थिति हरियाणा चैंबर आफ कामर्स की मांग है कि उद्योगों को नुकसान से बचाने के लिए यहां अति आधुनिक मशीनों विशेषकर फाग टेंडर से युक्त फायर ब्रिगेड केंद्र बनाया जाए। इसके लिए चैंबर डीसी को ज्ञापन देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement