मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में उठा कृषि संकट और संपत्ति कर का मुद्दा

08:34 AM Dec 12, 2024 IST

भिवानी, 11 दिसंबर (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के 10वें सम्मेलन में कृषि संकट को प्रमुख रूप से उठाया गया। यह सम्मेलन बीर सिंह पार्क में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मा. शेर सिंह ने की। सम्मेलन को राज्य सचिव सुरेंद्र मलिक और कामरेड इंद्रजीत ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में कृषि संकट, बासमती, मूंग, बाजरा, मूंगफली, और नरमा की खरीद, एमएसपी पर खरीद और पिछले दो वर्षों में 75 प्रतिशत लोगों के गरीबी रेखा से नीचे जाने जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। सुरेंद्र मलिक ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि स्विस बैंक में जमा देश का पैसा वापस लाया जाएगा, लेकिन अब सरकार धार्मिक भेदभाव फैलाने में जुटी हुई है। कामरेड इंद्रजीत ने भारत के मौजूदा स्वरूप को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ते हुए कहा कि मूल्य, समता और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर आधारित एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement