For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूल में गड़बड़ी पर निरीक्षक व केंद्र अधीक्षक होंगे जिम्मेदार

05:00 AM Mar 04, 2025 IST
स्कूल में गड़बड़ी पर निरीक्षक व केंद्र अधीक्षक होंगे जिम्मेदार
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 35;
Advertisement

नारनौल, 3 मार्च ( निस)
जिला महेंद्रगढ़ में 10वीं व 12वीं की नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। सभी फ्लाइंग स्क्वाड टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी। अगर स्कूल के अंदर कोई गड़बड़ होती है तो संबंधित कमरे का निरीक्षक तथा केंद्र अधीक्षक का भी एफआईआर में नाम जोड़ा जाएगा। ये बात आज डीसी डॉ. विवेक भारती ने पंचायत भवन में जिला के सभी केंद्र अधीक्षक तथा फ्लाइंग स्क्वाड की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थीं।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले को बहुत ही गंभीरता के साथ ले रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए संबंधित के खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्कूल में बाउंड्री वॉल नहीं है तो बैरिकेडिंग करवाई जाए। जहां उपरी मंजिल उपलब्ध है, वहां ग्राउंड फ्लोर पर कोई परीक्षा न करवाई जाए। खिड़कियों पर जालियां लगवाई जाए।
डीसी ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक अपने गांवों के सरपंचों के साथ भी बैठक करें तथा उनसे नकल रहित परीक्षा में सहयोग लें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि बाहरी हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा करें। जिला में चार फ्लाइंग स्क्वाड संबंधित एसडीएम की हैं। एक जिला शिक्षा अधिकारी तथा तीन फ्लाइंग स्क्वाड हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से है। इसके अलावा एक फ्लाइंग स्क्वाड उपायुक्त की रहेगी। बैठक में नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी हरदीप सिंह, डीएसपी दिनेश कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सांवरिया के मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement