मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद शहर की भीतरी सड़कों का जल्द किया जाए सुधार

11:16 AM Nov 14, 2024 IST
हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र

जींद (जुलाना), 13 नवंबर (हप्र)
जींद शहर की सड़कों को लेकर स्थानीय विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कड़ा संज्ञान लिया है। शहर के भीतर की सड़कों को लेकर डिप्टी स्पीकर ने बुधवार को विधानसभा में पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की भीतरी सड़कों का जल्द से जल्द सुधार किया जाए। जींद-सफीदों रोड से जब तक वृक्षों की कटाई व छंटाई नहीं की जाती है तब तक सफीदों गेट से जींद बाईपास तक सफीदों रोड का अलग से टेंडर लगा कर इस कार्य को पूरा किया जाए। इसके अलावा जींद-सफीदों बाईपास की स्पेशल रिपेयर करवाई जाए और शहर के भीतर से गुजर रहे रोहतक रोड का भी पुननिर्माण करवाया जाए।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इस समय पटियाला चौक से लेकर कश्मीरी के ढाबे तक डिवाइडर के सौंदर्यीकरण का कार्य चला हुआ है। इस डिवाइडर पर लाल पत्थर भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा डिवाइडर के बीचों बीच फूल वाले पौधे भी लगाए जाएंगे और साथ ही लाइटों की भी व्यवस्था होगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे उन्हें एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरती जाए। विकास कार्यों के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है उसे तय समय में पूरा करवाया जाए।

Advertisement

Advertisement