For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क के बीच पड़े रहे घायल, पास से गुजरती रही गाड़ियां

05:44 AM Nov 29, 2024 IST
सड़क के बीच पड़े रहे घायल  पास से गुजरती रही गाड़ियां
Advertisement

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)
दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में घायल एक स्कूटी सवार और एक महिला गंभीर हालत में बदहवास पड़े रहे, लेकिन हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक मदद के लिए आगे नहीं आये जबकि घायल महिला एक्सप्रेसवे के बीचों-बीच पड़ी थी और उसकी बगल से वाहन निकलते रहे। वहीं, हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर काफी लोग खड़े होकर तमाशबीन भी बने रहे और फोन में वीडियो बनाते रहे। काफी देर तक हाईवे पर पड़े रहने के बाद कुछ युवकों ने महिला को उठाया, जबकि स्कूटी सवार युवक की मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए स्कूटी सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर का कहना था कि अगर जल्दी उपचार मिलता, तो उसे बचाया जा सकता था। हादसे के बाद कार में सवार बच्चों को लोगों ने सकुशल बाहर निकाला। पुलिस ने सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एसका बेटा अरसद (23) डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह मानेसर में स्कूटी से डिलीवरी करने के बाद गुरुग्राम की तरफ वापस आ रहा था। तभी पीछे से आई सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मोहम्मदपुर के पास स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार हाईवे के डिवाइडर की ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी तरफ चली गई। इस दौरान कार में सवार महिला हाईवे पर ही गिर गई जबकि बच्चे और कार चालक बाल-बाल बच गये।
मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। गंभीर हालत में अरसद को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया,जहां उसकी हालत को देखते हुए मानेसर के निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद अरसद को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement