मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अस्पताल में घायलों पर तेजधार हथियारों से हमला, एमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़

07:22 AM Jul 23, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 22 जुलाई (निस)
पुरानी रंजिश के चलते फतेहपुर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद घायलों और उनके परिवार के सदस्यों को समाना के सिविल अस्पताल में लाया गया। इसी दौरान कुछ युवकों ने घायल व उसके परिजनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान एमरजेंसी अस्पताल के उपकरणों में भी तोड़फोड़ की गयी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया, जबकि कुछ घायलों को पटियाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। घायलों में अमृतपाल सिंह, बलराज सिंह, बिक्रमजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, जरनैल सिंह, काली, राजिंदर सिंह सभी निवासी गांव फतेहपुर शामिल हैं।
पुलिस और अस्पताल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गांव फतेहपुर में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में घायल अमृतपाल सिंह को उसके परिजन सिविल अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में घायल के इलाज के दौरान कुछ युवकों ने घायल और उसके परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इमरजेंसी में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें वहां पड़े उपकरणों का भी इस्तेमाल हुआ। इससे खिड़की और बेड के अलावा अन्य सामान भी टूट गया और अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर नगर पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग गये। सिटी पुलिस समाना के प्रमुख इंस्पेक्टर शिवदीप सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस अधिकारी घायलों के बयान दर्ज करने के लिए पटियाला गए हैं। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement