मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोली लगने से घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया जाम, 2 के खिलाफ केस दर्ज

08:53 AM Jun 17, 2024 IST

फतेहाबाद, 16 जून (हप्र)
फतेहाबाद की मातु राम कॉलोनी में शनिवार शाम गोली लगने से घायल बलराज उर्फ गोली ने रविवार को हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार सायं उसके परिजनों व दलित समुदाय के सैकड़ों लोगों ने लाल बत्ती चौक पर शव के साथ जाम लगा दिया। दलित समुदाय के कुछ युवकों ने जीटी रोड पर कुछ दुकानों पर तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने मृतक बलराज की पत्नी पूजा की शिकायत पर गांव बनसुधार निवासी संजय व खेमा खाती चौक के विकास उर्फ गोलू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बाद में बलराज के हत्यारों को तीन दिन में गिरफ्तारी के डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार के लिए मान गए। परिजनों की ओर से धरनास्थल पर हरपाल सिंह व अनूप डच ने कहा कि डीएसपी ने बताया कि बलराज की हत्या में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
याद रहे कि बीती देर सायं काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोलू अपनी पत्नी पूजा के साथ कार में मातु राम कॉलोनी में बीघड़ रोड की तरफ आ रहा था। अचानक पीछे से आए बाइक सवार दो-तीन युवकों ने कार रुकवा ली और कार पर फायरिंग शुरू कर दी थी। मौके से आधा दर्जन खोल बरामद हुए थे, इसलिए माना जा रहा है कि 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई, जिससे कार के दोनों तरफ के शीशे टूट गए। इसके बाद युवक पत्नी को लेकर घटना स्थल के सामने ही स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में घुस गया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। यहां से उसकी पत्नी उसे अन्य लोगों की सहायता से लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया था।

Advertisement

Advertisement