घायल युवती ने पीजीआई में दम तोड़
पंचकूला, 9 जून (हप्र)
अज्ञात कार की टक्कर से सड़क हादसे में घायल हुई झारखंड की युवती ने सोमवार को जख्मों की ताव न सहते हुए पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। चंडीमंदिर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर सरस्वती कुमारी निवासी झारखंड ने बताया कि उसके साथ उसकी दो सहेलियां मनीता कुमारी और अनीता शिमला घूमने के लिए आई थीं। उसने बताया कि 7 जून को वह और मनीता शिमला से वापस आ गए और अनीता शिमला में ही रुक गई। उसने बताया कि जब वह शिमला से वापस आते समय बस में उतर कर चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन की ओर सड़क पार कर रही थी तो एक अज्ञात कार चालक ने मनीता को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई और उसे उपचार के लिए पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि मनीता ने सोमवार को पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे के आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।