मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घायल युवती ने पीजीआई में दम तोड़

06:58 AM Jun 09, 2025 IST

पंचकूला, 9 जून (हप्र)अज्ञात कार की टक्कर से सड़क हादसे में घायल हुई झारखंड की युवती ने सोमवार को जख्मों की ताव न सहते हुए पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। चंडीमंदिर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पुलिस को शिकायत देकर सरस्वती कुमारी निवासी झारखंड ने बताया कि उसके साथ उसकी दो सहेलियां मनीता कुमारी और अनीता शिमला घूमने के लिए आई थीं। उसने बताया कि 7 जून को वह और मनीता शिमला से वापस आ गए और अनीता शिमला में ही रुक गई। उसने बताया कि जब वह शिमला से वापस आते समय बस में उतर कर चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन की ओर सड़क पार कर रही थी तो एक अज्ञात कार चालक ने मनीता को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई और उसे उपचार के लिए पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि मनीता ने सोमवार को पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे के आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement