For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिंसक उग्रवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता की याद दिलाती है घटना : मार्क कार्नी

04:54 AM Jun 25, 2025 IST
हिंसक उग्रवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता की याद दिलाती है घटना   मार्क कार्नी
Advertisement
ओटावा, 24 जून (एजेंसी)
Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि 40 वर्ष पहले एयर इंडिया की उड़ान 182 कनिष्क में हुआ बम धमाका ‘हिंसक उग्रवाद से लड़ने और कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने की हमारी प्रतिबद्धता की याद दिलाता है।' कार्नी की यह टिप्पणी कनिष्क बम धमाके की 40वीं बरसी के अवसर पर आई है। इस घटना को लेकर सोमवार को पूरे कनाडा में समुदाय के सदस्यों, भारतीय मिशन तथा अन्य लोगों द्वारा, यहां डॉव झील स्थित एयर इंडिया स्मारक सहित अन्य स्थानों पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कनाडा के मॉन्ट्रियल से ब्रिटेन के लंदन के रास्ते नयी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की ‘कनिष्क' उड़ान संख्या 182 में 23 जून, 1985 को ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से 45 मिनट पहले विस्फोट हो गया था। इस आतंकवादी हमले में विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे। कार्नी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘40 वर्ष पहले, कनाडा ने अपने इतिहास के सबसे घातक आतंकवादी हमले का सामना किया था। आज, हम एयर इंडिया बम धमाके के 268 कनाडाई पीड़ितों और आतंकवादी कृत्यों में मारे गए सभी लोगों को याद करते हैं। यह (घटना) हिंसक उग्रवाद से लड़ने और कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने की हमारी प्रतिबद्धता की याद दिलाती है।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement